बेकाबू होकर पलटी कार, चार घायल
बेकाबू होकर पलटी कार, चार घायलफोटो-3 क्षतिग्रस्त गाड़ी.टिकारी. टिकारी-गया मार्ग में फतेहपुर देवी मंदिर के पास गुरुवार की देर रात एक कार चहारदीवारी से टकरा कर अंदर जा गिरी. इससे सवार चाल लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, टिकारी बाजार के रहनेवाले चार युवक राज कुमार, नंदू, उत्तम व राजू गया से एक कार […]
बेकाबू होकर पलटी कार, चार घायलफोटो-3 क्षतिग्रस्त गाड़ी.टिकारी. टिकारी-गया मार्ग में फतेहपुर देवी मंदिर के पास गुरुवार की देर रात एक कार चहारदीवारी से टकरा कर अंदर जा गिरी. इससे सवार चाल लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, टिकारी बाजार के रहनेवाले चार युवक राज कुमार, नंदू, उत्तम व राजू गया से एक कार से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उनकी कार एक बाउंड्री से टकरा कर अंदर चली गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया, बाद में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. बिजली तार गिरने से अफरा-तफरी, कई चोटिलटिकारी. शहर के मुख्य मार्ग बस पड़ाव के समीप शुक्रवार की दोपहर बिजली तार टूट कर गिरने से भगदड़ मच गयी. इधर-उधर भागने के दौरान कुछ राहगीरों को चोटें भी आयीं.