पीएलएफआइ का सदस्य होने के संदेह पर तीन हिरासत में
पीएलएफआइ का सदस्य होने के संदेह पर तीन हिरासत में गिरफ्तार लोगों में दो बिहार, तो एक झारखंड के रहनेवालेप्रतिनिधि, शेरघाटी पुलिस ने शेरघाटी से तीन लोगों को पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) नामक नक्सली संगठन के सदस्य होने के संदेह पर हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों को मुताबिक, पुलिस ने कमात गांव […]
पीएलएफआइ का सदस्य होने के संदेह पर तीन हिरासत में गिरफ्तार लोगों में दो बिहार, तो एक झारखंड के रहनेवालेप्रतिनिधि, शेरघाटी पुलिस ने शेरघाटी से तीन लोगों को पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) नामक नक्सली संगठन के सदस्य होने के संदेह पर हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों को मुताबिक, पुलिस ने कमात गांव के बीरबल दास, रोशनगंज क्षेत्र के रामपुकार और झारखंड के प्रतापपुर से उदय प्रताप को हिरासत में लिया है. इनके मोबाइल को जब्त कर सभी नंबरों की जांच की जा रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस के किसी भी वरीय पदाधिकारियों ने नहीं की है. जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ डीएसपी आलोक कुमार को सर्च अभियान के लिए ही गया बुलाया गया है. एएसपी एसटीएफ जे जया रेड्डी, एएसपी अभियान मनोज कुमार यादव, एसटीएफ डीएसपी आलोक कुमार लगातार बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रहे हैं. इससे पहले 11 जनवरी को पुुलिस ने शेरघाटी से चार व चतरा से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. पीएलएफआइ ने लगातार दिया घटनाओं को अंजाम पीएलएफआइ ने जिले में लगातार तीन दिनों तक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज दिया था. नौ जनवरी को संगठन ने डोभी प्रखंड के धीरजा पुल पर सड़क निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर हमला कर पोकलेन में आग लगा दी थी. 10 जनवरी को डुमरिया में स्टेट हाइवे-69 के निर्माण में लगी गैमन इंडिया के कैंप पर फायरिंग की और तीन अर्थमूवर (जेसीबी), दो रोलर व दो ट्रैक्टरों को जला दिया. 11 जनवरी को कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद अगले दिन 12 जनवरी को डोभी था क्षेत्र के पीपरघट्टी में एचपी पेट्रोल पंप में आग लगा दी़