30 बोरा महुआ के साथ दो लोग गिरफ्तार

30 बोरा महुआ के साथ दो लोग गिरफ्तारआमस. अामस थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के करमाइन मोड़ के पास से पिकअप वैन पर लोड 30 बोरा अवैध महुआ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि पिकअप वैन पर 30 बोरा महुआ लोड था. महुआ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 11:26 PM

30 बोरा महुआ के साथ दो लोग गिरफ्तारआमस. अामस थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के करमाइन मोड़ के पास से पिकअप वैन पर लोड 30 बोरा अवैध महुआ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि पिकअप वैन पर 30 बोरा महुआ लोड था. महुआ के साथ बलावा हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसांइडीह गांव निवासी मिथिलेश कुमार व श्रीकांत कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है. 25 को मतदाता दिवस, वोट के लिए करें प्रेरित आमस. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने की. बीडीओ ने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस है. इस दिन सभी बीएलओ अपने विद्यालयों में मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलायेंगे. बीडीओ ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वे प्रपत्र-छह भर कर अपने बीएलओ को देंगे. इसके बाद मतदाता सूची में नाम जुड़ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version