कमांडो यादव हत्याकांड में इनाम की घोषणा
कमांडाे यादव हत्याकांड में इनाम की घोषणा हत्यारों का पता बतानेवाले काे पुलिस देगी इनामगया. बाेधगया थाना क्षेत्र के बैजूबिगहा निवासी कमांडाे यादव के हत्यारों का पता बतानेवाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. यह घोषणा एसएसपी गरिमा मलिक ने की है. उन्हाेंने बताया कि हत्यारों का ठिकाना […]
कमांडाे यादव हत्याकांड में इनाम की घोषणा हत्यारों का पता बतानेवाले काे पुलिस देगी इनामगया. बाेधगया थाना क्षेत्र के बैजूबिगहा निवासी कमांडाे यादव के हत्यारों का पता बतानेवाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. यह घोषणा एसएसपी गरिमा मलिक ने की है. उन्हाेंने बताया कि हत्यारों का ठिकाना बतानेवाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा. कमांडो यादव हत्याकांड के आराेपित बैजूबिगहा के माेसाफिर यादव के तीन बेटों दयानंद यादव, कंचनानंद यादव, आनंद यादव व वजीरगंज के चंदाखुर्द के रहनेवाले उदय कुमार यादव का पता बताने पर पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घाेषणा की गयी है. फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं. पुलिसिया कार्रवाई के तहत कोर्ट के आदेश पर उनके घराें की कुर्की-जब्ती की जा चुकी है.