सिर मुंड़वाया, फिर मुंह पर कालिख पोत घुमाया
बच्चे की मौत के बाद पंचायत का फरमान गया/गुरुआ : गया जिले के गुरुआ प्रखंड स्थित पिरवां गांव में शुक्रवार को गांव के ही कुछ लोगों ने ओझा-गुनी का आरोप लगा कर एक व्यक्ति का सिर मुंडवाया, फिर मुंह में कालिख पोत कर उसे पूरे गांव में घुमाया. मामले की भनक लगते ही गुरुआ थाने […]
बच्चे की मौत के बाद पंचायत का फरमान
गया/गुरुआ : गया जिले के गुरुआ प्रखंड स्थित पिरवां गांव में शुक्रवार को गांव के ही कुछ लोगों ने ओझा-गुनी का आरोप लगा कर एक व्यक्ति का सिर मुंडवाया, फिर मुंह में कालिख पोत कर उसे पूरे गांव में घुमाया. मामले की भनक लगते ही गुरुआ थाने की पुलिस हरकत में आयी और उक्त गांव से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, पिरवां के बिगन भूइंया ने गुरुआ थाने में एक आवेदन दिया है. इसमें जिक्र है कि गांव के उपेंद्र यादव के डेढ़ वर्षीय बेटे की लगभग आठ दिन पहले मौत हो गयी थी. इसे लेकर गांव में पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में उसके (बिगन भूइंया) खिलाफ तीन प्रकार की सजा सुनायी गयी. पहला यह कि उसका सिर मुंडवा सिंदूर व कालिख लगा कर भैंस की पीठ पर बैठा पूरे गांव में घुमाया जाये. दूसरा, उसका बेटा पिता को पांच लाठी मारे व तीसरा 10 हजार रुपये जमा करे. इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इधर, प्रशिक्षु डीएसपी सह गुरुआ थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़ित बिगन भूइंया व उसके बेटे से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने गुरुआ कांड संख्या 4/2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गांव के उपेंद्र यादव व कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि गांव में शांति का माहौल कायम है. एसएसपी गरिमा मलिक ने भी दाे के गिरफ्तार हाेने की पुष्टि की है.