स्थापित होगी छठू यादव की प्रतिमा
बोधगया: प्रखंड के बसाढ़ी के रहनेवाले स्वतंत्रता सेनानी स्व छठु यादव की 41वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को बसाढ़ी स्कूल परिसर में मनायी गयी. इस अवसर पर विचार व्यक्त किया गया कि स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा स्थापित की जाये व इसके लिए सीएम से भी मुलाकात की जाये. पुण्यतिथि समारोह में बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने […]
बोधगया: प्रखंड के बसाढ़ी के रहनेवाले स्वतंत्रता सेनानी स्व छठु यादव की 41वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को बसाढ़ी स्कूल परिसर में मनायी गयी. इस अवसर पर विचार व्यक्त किया गया कि स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा स्थापित की जाये व इसके लिए सीएम से भी मुलाकात की जाये.
पुण्यतिथि समारोह में बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि हमें इसके लिए गर्व करना चाहिए कि देश की आजादी में बोधगया के बसाढ़ी गांव के लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभायी है. विधायक ने स्व छठु यादव की प्रतिमा स्थापित किये जाने का समर्थन किया व इसके लिए स्थान चयनित करने पर बल दिया. समारोह में जिला पार्षद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया व देश सेवा को समर्पित स्व छठु यादव से प्रेरणा लेने की बात कही.
छठु यादव मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से इस अवसर पर गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता बीटीएमसी के पूर्व सचिव सह राजद के वरीय नेता डॉ कालीचरण सिंह यादव ने की. इसमें जिला पार्षद अजय सिंह, राजद नेता डॉ विजय यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष डॉ हरेकृष्ण यादव, मेघझर सिंह, मुखिया सर्वेश्वर सिंह, पूर्व जिला पार्षद सदस्य महेंद्र यादव, पूर्व सरपंच मुन्नी चौधरी, महेंद्र मांझी, सुवेदार दास, राणा प्रताप सिंह, बिंदेश्वरी यादव, कामता यादव, पैक्स अध्यक्ष जनार्द्धन यादव, रामपुकार सिंह बादल, कामता यादव व अन्य ने संबोधित किया व स्व छठु यादव की प्रतिमा को प्रखंड कार्यालय परिसर व बसाढ़ी स्कूल परिसर में स्थापित करने की मांग की. समारोह में बसाढ़ी व आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए.