त्रिपिटक सूतपाठ का आज होगा समापन
बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर में गत दो दिसंबर से जारी त्रिपिटक सूतपाठ गुरुवार को समाप्त हो जायेगा. इसमें नौ देशों के बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु भगवान बुद्ध के उपदेश (त्रिपिटक) का पाठ करने में तल्लीन रहे. हर दिन सुबह से शाम तक मंदिर परिसर में बने अलग-अलग पंडालों में भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने त्रिपिटक का […]
बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर में गत दो दिसंबर से जारी त्रिपिटक सूतपाठ गुरुवार को समाप्त हो जायेगा. इसमें नौ देशों के बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु भगवान बुद्ध के उपदेश (त्रिपिटक) का पाठ करने में तल्लीन रहे.
हर दिन सुबह से शाम तक मंदिर परिसर में बने अलग-अलग पंडालों में भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने त्रिपिटक का सूतपाठ किया. इस दौरान मंदिर परिसर को विभिन्न तरह के फूलों व कलाकृतियों से सजाया गया. मंत्रोच्चर से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा व मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र भी बना रहा.
त्रिपिटक के पाठ को लेकर यहां आये कई देशों के लोगों के कारण बोधगया के पर्यटन व्यवसाय पर भी थोड़ा असर पड़ा. अब 14 दिसंबर से महाबोधि मंदिर में काग्यू मोनलम चेन्मो का आयोजन होगा. इसका नेतृत्व 17 वें ग्यालवा करमापा उ™ोन थाय दोरजे करेंगे. काग्यू मोनलम के आयोजन में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है.