गोल प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर बढ़ी उत्सुकता

गया: गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. अब फॉर्म भरने के लिए आठ दिन शेष बचे हैं. फॉर्म भरने की अंतिम 20 दिसंबर है. राज्य के सभी जिलों में 29 दिसंबर को गोल प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 9:43 AM

गया: गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. अब फॉर्म भरने के लिए आठ दिन शेष बचे हैं. फॉर्म भरने की अंतिम 20 दिसंबर है.

राज्य के सभी जिलों में 29 दिसंबर को गोल प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. बुक स्टॉलों पर गोल-प्रतिभा खोज परीक्षा फॉर्म खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है. गोल संस्थान का प्रभात खबर के साथ गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन का यह चौथा वर्ष है. विद्यार्थी प्रभात खबर कार्यालय में जाकर फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं. इस परीक्षा में राज्य के 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.

इस वर्ष संस्थान ने पुरस्कारों की संख्या में बढ़ोतरी की है. परीक्षा में सफल 25 छात्रों को लैपटॉप, 31 को टैबलेट, 16 को पांच हजार रुपये नकद व 126 को 1000 रुपये इनाम दिये जायेंगे. विशेष जानकारी के लिए 9546150791, 9798805483, 9608351980 व 9798095402 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version