बथानी आंखफोड़वा कांड में सात नामजद

बथानी आंखफोड़वा कांड में सात नामजदघायल राजू खान पटना रेफरखिजरसराय. नीमचक बथानी के सिमरौर गांव में राजू खान नामक एक युवक पर गोली चलाने व चाकू से आंखें फोड़ देने के मामले में राजू के बयान पर मुमताज खान, गाजी खान, सैयद खान, जमील खान, मुन्ना खां व छोटू खां सहित सात लोगों को नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 10:30 PM

बथानी आंखफोड़वा कांड में सात नामजदघायल राजू खान पटना रेफरखिजरसराय. नीमचक बथानी के सिमरौर गांव में राजू खान नामक एक युवक पर गोली चलाने व चाकू से आंखें फोड़ देने के मामले में राजू के बयान पर मुमताज खान, गाजी खान, सैयद खान, जमील खान, मुन्ना खां व छोटू खां सहित सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. सभी मुमताज खां के सहयोगी हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को पुलिस ने सिमरौर, नटेसर व अन्य स्थानों पर छापेमारी की.उधर, राजू खान को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. पता चला है कि एक निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version