मुखिया के पति से रंगदारी को लेकर मारपीट
मुखिया के पति से रंगदारी को लेकर मारपीटसेवतर के रहनेवाले बैजू यादव को बनाया गया नामजद आरोपितशिक्षक ने बैजू यादव पर लगाया 10 हजार रुपये भी छीनने का आरोपप्रतिनिधि, मोहड़ाअतरी थाना क्षेत्र के सेवतर बाजार में शुक्रवार को सारसू पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पति शिक्षक महेश चौधरी से 40 हजार रुपये की रंगदारी […]
मुखिया के पति से रंगदारी को लेकर मारपीटसेवतर के रहनेवाले बैजू यादव को बनाया गया नामजद आरोपितशिक्षक ने बैजू यादव पर लगाया 10 हजार रुपये भी छीनने का आरोपप्रतिनिधि, मोहड़ाअतरी थाना क्षेत्र के सेवतर बाजार में शुक्रवार को सारसू पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पति शिक्षक महेश चौधरी से 40 हजार रुपये की रंगदारी को लेकर मारपीट की गयी और उनसे 10 हजार रुपये भी छीन लिये गये. श्री चौधरी ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की छानबीन करने शनिवार को अतरी थानाध्यक्ष रामानुज राम सेवतर बाजार पहुंचे और शिक्षक से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सेवतर के रहनेवाले बैजू यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है.