नालियों में भरी मट्टिी, पानी ने बदला रुख
नालियों में भरी मिट्टी, पानी ने बदला रुख गलियों व मुहल्लों में फैलने लगा है पानी अफसरों से की गयी थी शिकायत, आगे नहीं बढ़ा कामहाल गया-नवादा मुख्य रोड पर वजीरगंज बाजार का प्रतिनिधि, वजीरगंजगया-नवादा मुख्य रोड पर स्थित वजीरगंज बाजार के दोनों ओर बनीं नालियों में कीचड़ भर जाने से पानी का बहाव रुक […]
नालियों में भरी मिट्टी, पानी ने बदला रुख गलियों व मुहल्लों में फैलने लगा है पानी अफसरों से की गयी थी शिकायत, आगे नहीं बढ़ा कामहाल गया-नवादा मुख्य रोड पर वजीरगंज बाजार का प्रतिनिधि, वजीरगंजगया-नवादा मुख्य रोड पर स्थित वजीरगंज बाजार के दोनों ओर बनीं नालियों में कीचड़ भर जाने से पानी का बहाव रुक गया है. इससे नालियों का गंदा पानी दोनों ओर बहना शुरू हो गया है. धीरे-धीरे पानी का रुख गलियों व मुहल्लों की ओर होने लगा है. लोगों का घरों व दुकानों से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों की शिकायत है कि नालियों में कई जगह मिट्टी भर गयी है. इससे पानी का बहाव रुक गया है. अब दिक्कत है कि आसपास व बाजार के लोग ही नालियों को जाम करते हैं, लेकिन शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंच जाते हैं. अफसर भी टका सा जवाब देकर पूरे मामले को चलता कर देते हैं. हालांकि, वजीरगंज निवासी अशोक साहू, राजकुमार साव, धर्मेंद्र कुमार, ददन विश्वकर्मा व अन्य की मानें, तो बाजार की नाली को बाहर तक नहीं जोड़े जाने से ही यह समस्या सामने आ रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश से इसकी शिकायत की गयी. उन्हाेंने इसकी जांच कर जिला मुख्यालय के अधिकारियों से बात करने की बात कही थी, लेकिन दो सप्ताह बाद भी मामला जस का तस बना है. उल्लेखनीय है कि यह मामला कई बार जनता दरबार में भी उठाया गया. शुक्रवार को भी पवन कुमार नामक एक युवक ने थाने में सीओ व थानाध्यक्ष के जनता दरबार में यह मामला लेकर पहुंचा था.