सीएम आज करेंगे बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन

सीएम आज करेंगे बौद्ध महोत्सव का उद्घाटनतैयारी पूरी, सुरक्षा सख्त, मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की होगी शुरुअात संवाददाता, बोधगयाबोधगया के कालचक्र मैदान में रविवार की शाम पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. बौद्ध भिक्षुओं के मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलन के बाद सीएम का संबोधन होगा और देश-विदेश के कलाकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 11:03 PM

सीएम आज करेंगे बौद्ध महोत्सव का उद्घाटनतैयारी पूरी, सुरक्षा सख्त, मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की होगी शुरुअात संवाददाता, बोधगयाबोधगया के कालचक्र मैदान में रविवार की शाम पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. बौद्ध भिक्षुओं के मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलन के बाद सीएम का संबोधन होगा और देश-विदेश के कलाकार रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे. मंत्रोच्चार के साथ शुरू होनेवाले कार्यक्रम देर रात को बॉलीवुड गायक जावेद अली की गायकी से खत्म होंगे. महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पीएचइडी सह गया के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पशुपालन सह मत्स्य पालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह व पर्यटन मंत्री अनीता देवी व अन्य मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह में गया सांसद हरि मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार, बोधगया, बाराचट्टी, इमामगंज, शेरघाटी, गुरुआ, गया शहर, टेकारी, बेलागंज व अतरी के विधायक सहित एमएलसी संजीव श्याम सिंह, मनोरमा देवी, उपेंद्र प्रसाद व कृष्ण कुमार सिंह की भी उपस्थिति रहेगी. बौद्ध महोत्सव के आयोजन को लेकर शनिवार की देर रात तैयारी पूरी कर ली गयी व कालचक्र मैदान के चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. मैदान परिसर में दमकल, एंबुलेंस व चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है. कालचक्र मैदान में प्रवेश करने के लिए आम दर्शकों के लिए बिरला धर्मशाला के पश्चिमी हिस्से में बस पड़ाव के समीपवाले गेट व खास लोगों के लिए कालचक्र मैदान के दक्षिण-पूर्वी गेट की व्यवस्था की गयी है. मैदान के मुख्य द्वार से सीएम व अतिविशिष्ट लोग व मैदान के उत्तर-पूर्वी गेट से कलाकारों व बौद्ध भिक्षुओं को प्रवेश कराया जायेगा. देखें पेज दो भी

Next Article

Exit mobile version