विधायक ने की धैर्य बनाने की अपील
विधायक ने की धैर्य बनाने की अपील अतरी. मझौली व सिमरौर की घटनाओं को लेकर स्थानीय विधायक कुंती देवी ने जनता से धैर्य रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में लाेग अापसी भाईचारा बनाये रखें. दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमफोटो-01 दंगल प्रतियोगिता में शामिल लोग.प्रतिनिधि, अतरी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य […]
विधायक ने की धैर्य बनाने की अपील अतरी. मझौली व सिमरौर की घटनाओं को लेकर स्थानीय विधायक कुंती देवी ने जनता से धैर्य रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में लाेग अापसी भाईचारा बनाये रखें. दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमफोटो-01 दंगल प्रतियोगिता में शामिल लोग.प्रतिनिधि, अतरी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में तपोवन में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के पहलवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. दंगल में प्रथम आये बबलू कुमार को 5000 रुपये, दूसरा स्थान पर रहे अजय कुमार को 2051 रुपये व तीसरे स्थान पाये दिलीप कुमार को 1051 रुपये पुरस्कार के रूप में दिये गये. यह प्रतियोगिता पूर्व विधायक प्रोफेसर कृष्णनंदन यादव द्वारा करायी गयी. इस मौके पर विनोद चौधरी, बिकू यादव व गोविंद यादव समेत कई लोग मौजूद थे.