रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा पर रहें गंभीर

गया : मुगलसराय आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (सीनियर कमांडेंट) रमेशचंद्र ने शनिवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्मों, बुकिंग, आरक्षण काउंटर व अन्य कार्यालयों समेत पूरे जंकशनपरिसर का जायजा लिया. मानपुर आरपीएफ उपपोस्ट व गया आरपीएफ पोस्ट में कार्यरत व ट्रेनों में एस्कॉर्ट करनेवाले आरपीएफ व आरपीएसएफ के जवानों के कामकाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 4:17 AM
गया : मुगलसराय आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (सीनियर कमांडेंट) रमेशचंद्र ने शनिवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्मों, बुकिंग, आरक्षण काउंटर व अन्य कार्यालयों समेत पूरे जंकशनपरिसर का जायजा लिया. मानपुर आरपीएफ उपपोस्ट व गया आरपीएफ पोस्ट में कार्यरत व ट्रेनों में एस्कॉर्ट करनेवाले आरपीएफ व आरपीएसएफ के जवानों के कामकाज की भी समीक्षा की.
निरीक्षण के दौरान सीनियर कमांडेंट ने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्रा, गया आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर सहाय व सीएनटी कंपनी के हीरा प्रसाद सिंह को रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई जरूरी निर्देश दिये. इसके बाद आरपीएफ के सीएनटी बैरक व मेस का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया किया ट्रेनों में एस्कॉर्ट करनेवाले व रेल संपत्ति की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवानों समय पर भोजन दिया जाये.
आरपीएफ जवानों की समस्याएं भी सुनीं
जंकशन के निरीक्षण के बाद सीनियर कमांडेंट रमेशचंद्र ने शाम में सीएनटी कंपनी में आरपीएफ अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की. इस दौरान आरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा करें और यात्रियों के साथ सहयोग का रवैया अपनायें. इसके अलावा ड्यूटी के दौरान आरपीएफ व आरपीएसएफ के जवानों को होनेवाली समस्याओं से भी वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त अवगत हुए. उन्होंने कहा कि गया जंकशन व ट्रेनों में रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएसएफ के 55 जवान दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version