बेटे की जान बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ गयी मां

हथियार छोड़ कर भागे तीनों अपराधी गया : रामपुर थाने के हनुमाननगर (दक्षिणी) में रहनेवाले विजय कुमार के बेटे अमन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से शुक्रवार को उसके घर में घुसे हमलावरों के उस समय पैर उखड़ गये, जब बेटे की जान बचाने के लिए गुड़िया देवी हमलावरों से भिड़ गयीं और शोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 4:18 AM
हथियार छोड़ कर भागे तीनों अपराधी
गया : रामपुर थाने के हनुमाननगर (दक्षिणी) में रहनेवाले विजय कुमार के बेटे अमन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से शुक्रवार को उसके घर में घुसे हमलावरों के उस समय पैर उखड़ गये, जब बेटे की जान बचाने के लिए गुड़िया देवी हमलावरों से भिड़ गयीं और शोर मचाया. अपने को घिरता देख तीनों अपराधी हथियार फेंक वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
पुलिस ने वहां से एक कट्टा व एक कारतूस जब्त किया. इस मामले में गुड़िया देवी ने हनुमाननगर के ही गौरव कुमार, उनके भाई सौरभ कुमार व कारू ठाकुर के विरुद्ध रामपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले से जुड़ी सच्चाई जानने के लिए रामपुर दारोगा राजीव रंजन सिंह को लगाया गया है.
इधर, गुड़िया देवी का कहना है कि कुछ दिन पहले चंदौती गांव में एक मारपीट के मामले में उनके बेटे ने बीच-बचाव किया था. इसी घटना के विरोध में गौरव, सौरभ व कारू हथियार लेकर उनके बेटे अमन को मारने आये थे. सिटी डीएसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लेकिन, वे फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version