अवैध क्रशर उद्योग पर कार्रवाई,124 क्रशर किये ध्वस्त

अवैध क्रशर उद्योग पर कार्रवाई,124 क्रशर किये ध्वस्त(फोटो ) पेज वन एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में कार्रवाईअवैध संचालकों ने पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग कियेजेनरेटर और मशीनों के पार्ट जब्त डेहरी ऑन सोन( रोहतास): रोहतास पुलिस ने रविवार की सुबह डेहरी नगर थाना क्षेत्र व सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीच चल रहे अवैध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:48 PM

अवैध क्रशर उद्योग पर कार्रवाई,124 क्रशर किये ध्वस्त(फोटो ) पेज वन एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में कार्रवाईअवैध संचालकों ने पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग कियेजेनरेटर और मशीनों के पार्ट जब्त डेहरी ऑन सोन( रोहतास): रोहतास पुलिस ने रविवार की सुबह डेहरी नगर थाना क्षेत्र व सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीच चल रहे अवैध क्रशर उद्योग के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए करीब 124 क्रशरों को ध्वस्त किया.अभियान का स्वंय नेतृत्व संभालते हुए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने सुरक्षित व बड़ी कामयाबी के लिये कनीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी देते रहे. पुलिस छापामारी अभियान के दौरान क्रशर संचालक पहले तो पुलिस बल पर हावी होने का प्रयास किया और पत्थरबाजी भी की लेकिन पुलिस कार्रवाई के दौरान अवैध संचालकों ने हवाई फायरिंग भी किया जिन्हें पुलिस बल ने खदेड़ भगाया.एसपी ने बताया कि सैंकड़ों की संख्या में मौजूद अवैध क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी. रविवार की कारवाई में 124 क्रशरों को नष्ट किया गया तथा वहां मौजूद जेनरेटर सेट,क्रशर पार्टस आदि की जब्ती की गयी है.मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन कइयों को चिन्हित जरूर कर लिया गया है.जिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जायेगी. बताया कि जिस की भूमि पर अवैध क्रशर स्थापित है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.अभियान का नेतृत्व एसपी के अलावे एएसपी सुशांत कुमार सरोज,मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र पांडेय, सासाराम,बिक्रमगंज के एसडीपीआ और अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version