वाराणसी-देवघर वंदे भारत से 71 लोगों ने की यात्रा

गया न्यूज : गया-नवादा-किउल के रास्ते वाराणसी और देवघर के चली वंदे भारत ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:58 PM

गया न्यूज : गया-नवादा-किउल के रास्ते वाराणसी और देवघर के चली वंदे भारत ट्रेन

गया.

वाराणसी से देवघर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार गया रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए चलायी गयी है. इस ट्रेन में वाराणसी व देवघर के लिए 71 लोगों ने सफर की है. बताया जाता है कि गया से देवघर की तरफ 26 लोग और वाराणसी की तरफ 45 लोगों ने सफर की है. यही नहीं, अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से लगभग 100 से अधिक लोगों ने भी यात्रा की है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिली है. पहले दिन करीब 200 लोगों ने ट्रेन टिकट बुक कर सफर की है. यात्रियों ने सफर के दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नियमित रूप से 16 सितंबर सोमवार से गाड़ी संख्या 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया गया. यह ट्रेन वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 06.20 बजे खुलकर 07.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंची. इसके बाद 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किउल, 13.15 बजे जसीडीह रुकते हुए 13.40 बजे देवघर गयी. वापसी में गाड़ी संख्या 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किउल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया पहुंची. इसके बाद 20.18 बजे सासाराम व 21.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए 22.30 बजे वाराणसी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version