नाली ऊंची बनाने पर एसडीओ से शिकायत

नाली ऊंची बनाने पर एसडीओ से शिकायतशेरघाटी. कठार गांव में नाली निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी को लेकर गांववालों नेे शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है. गांववालों का आरोप है कि वार्ड संख्या-एक (कठार) में चंदा कर नाली बनायी जा रही है. लेकिन, नाली ऊंचे स्थान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 10:38 PM

नाली ऊंची बनाने पर एसडीओ से शिकायतशेरघाटी. कठार गांव में नाली निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी को लेकर गांववालों नेे शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है. गांववालों का आरोप है कि वार्ड संख्या-एक (कठार) में चंदा कर नाली बनायी जा रही है. लेकिन, नाली ऊंचे स्थान पर बनायी जा रही है, जिससे गंदा पानी आसपास के घरों में घुसने की आशंका है. शिकायत करनेवालों में अप्पू सिंह, मुरारी सिंह, कुसुम देवी व अरविंद सिंह आदि लोग शामिल हैं. विधायक को कराया समस्याओं से अवगतशेरघाटी. श्रीरामपुर पंचायत के युवाओं ने बुधवार को नयी बाजार स्थित शेरघाटी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव के आवास पहुंच कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. युवाओं ने विधायक से श्रीरामपुर गांव में खेल मैदान, पुस्तकालय, पीसीसी सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन व चबूतरा बनाने की मांग की. विधायक ने उनकी मांगों पर ठोस पहल करने का आश्वासन दिया. विधायक से मिलनेवालों में गौतम कुमार, सूरज कुमार, सौरभ शरण, आकाश कुमार, अमरेश कुमार, राहुल कुमार व अरविंद कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version