आग से बैल की मौत, हजारों की संपत्ति राख

आग से बैल की मौत, हजारों की संपत्ति राख अामस. कोरमथू टोला पर में शनिवार की रात वृक्ष यादव के मकान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी और आग से झुलस कर एक बैल की मौत हो गयी. आग से कुछ और मवेशी झुलस गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 10:38 PM

आग से बैल की मौत, हजारों की संपत्ति राख अामस. कोरमथू टोला पर में शनिवार की रात वृक्ष यादव के मकान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी और आग से झुलस कर एक बैल की मौत हो गयी. आग से कुछ और मवेशी झुलस गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आग से वृक्ष यादव को हजारों का नुकसान हुआ है. कोरमथू गांव निवासी पूर्व मुखिया हाजी खुर्शीद अहमद ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना 23 कोआमस. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक बीआरसी में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ जिला उपाध्यक्ष सह आमस प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने की. बैठक में पूर्ण वेतनमान व सेवा शर्त लागू करने, चार माह का बकाया वेतन भुगतान सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. कपिलदेव पासवान ने बताया कि मांगों को लेकर संघ की तरफ से 23 जनवरी को मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. बैठक में जगत कुमार, कुमारी रंजू, नदीम अख्तर, वीरेंद्र कुमार शर्मा, अनिल कुमार व सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version