अगरबत्ती गोदाम में आग से लाखों का नुकसान
अगरबत्ती गोदाम में आग से लाखों का नुकसानफोटो-गेवालबिगहा मुन्नी मसजिद के पास घनी आबादी के बीच है गोदामआग बुझाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को लगे करीब चार घंटे वरीय संवाददाता, गयारामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा मुन्नी मसजिद के पास अगरबत्ती का व्यवसाय करनेवाले मोहम्मद हनान के गोदाम में रविवार को आग लग गयी. […]
अगरबत्ती गोदाम में आग से लाखों का नुकसानफोटो-गेवालबिगहा मुन्नी मसजिद के पास घनी आबादी के बीच है गोदामआग बुझाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को लगे करीब चार घंटे वरीय संवाददाता, गयारामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा मुन्नी मसजिद के पास अगरबत्ती का व्यवसाय करनेवाले मोहम्मद हनान के गोदाम में रविवार को आग लग गयी. आग से व्यवसायी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को उसे काबू करने में करीब चार घंटे लग गये. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद हनान का गोदाम घनी आबादी के बीच था. गोदाम में रविवार को अचानक आग लगने से आसपास के लोगों को आशंका हुई कि कहीं आसपास के घरों में भी आग न फैल जाये. इसलिए आग बुझाने में मुहल्ले के लोगों ने भी फायर ब्रिगेड की टीम की मदद की. वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि अाग से मोहम्मद हनान को लाखों रुपये की क्षति हुई है.