राष्ट्र धर्म को सशक्त बनाने पर जोरमकर संक्रांति उत्सव सह समरसता व आत्मीयता विस्तार का कार्यक्रमप्रतिनिधि, डुमरियामैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआकलां व भंगिया मेें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की रानीगंज-डुमरिया इकाई के तत्वावधान में मकर संक्रांति उत्सव सह समरसता व आत्मीयता विस्तार कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में जिला संपर्क प्रमुख प्रेमशंकर जी ने मकर संक्रांति उत्सव के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि संघ के छह उत्सवों में एक मकर संक्रांति भी है, जो ऋषि-मुनियों के चिंतन की अद्वितीय धरोहर व संपदा है. इसी दिन से अशुभ भाव खरमास की निवृत्ति हो जाती है. यह दिन विकास व मांगलिक कार्यों के लिए शुभ कार्य माना गया है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि मकर राशि में संक्रमण करने पर हमें सधिचारों का संवाहक बनना है. समाज के वंचित लोगों को प्रेम-सौहार्द की मुख्यधारा में लाना है. राष्ट्र धर्म को सशक्त बनाना है. इस मौके पर समाज के वंचित लोगों में चूड़ा-तिलकुट का वितरण किया गया और एकात्मता समन्वय के चिंतन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर विवेक कुमार व विकास कुमार समेत बिकुआकलां व भंगिया के ग्रमीण मौजूद थे. इंदिरा आवास पर्यवेक्षक का दाहिना हाथ टूटाडुमरिया. प्रखंड कार्यालय में कार्यरत इंदिरा आवास पर्यवेक्षक विकास कुमार सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गये. विकास कुमार का दाहिना हाथ टूट गया है. बीडीओ ने अजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की. जानकारी के अनुसार, विकास कुमार प्रखंड कार्यालय से ड्यूटी के बाद बाइक से अपने घर इमामगंज थाना क्षेत्र के बेदौली लौट रहे थे. डुमरिया-इमामगंज रोड पर बिकुआकलां के पास एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में विकास कुमार असंतुलित होकर बाइक से गिर गये. दुर्घटना में उनका दाहिना हाथ टूट गया. उनका पटना के एक नर्सिग होम में इलाज किया जा रहा है.दोगोला में गायकों ने किया मनोरंजनफोटो-01, 02, 03 व 04 – नारायणपुर में आयोजित दोगोला गायन प्रतियोगिता में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, डुमरियानारायणपुर के टोला श्रीकृष्णानगर कोयरीडीह में दोगोला गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. माता दौलती देवी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में औरंगाबाद के लोेक गायक श्रीकांत यादव व सच्चिदांनद पांडेय ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. बिहार के सीमावर्ती झारखंड के प्रतापपुर, चक व नौडीहा सहित कई गांवों को लोगों ने पूस की सर्दी में दोगोला गायन का आनंद लिया. प्रतियोगिता में मां के महत्व के अलावा रामायण व शिवपुराण सहित कई अन्य प्रसंगों को गाकर लोक गायकों ने श्राेताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम लोकनृत्य भी पेश किया गया, जिसे लोगों ने सराहा. इस मौके पर आयोजक लखन सिंह यादव, गुरुदयाल यादव, निर्णायक रामवृक्ष नारायणपुरी, डाॅ सियावर प्रसाद, उपमुखिया अर्जुन प्रसाद, अरुण कुमार व वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्र धर्म को सशक्त बनाने पर जोर
राष्ट्र धर्म को सशक्त बनाने पर जोरमकर संक्रांति उत्सव सह समरसता व आत्मीयता विस्तार का कार्यक्रमप्रतिनिधि, डुमरियामैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआकलां व भंगिया मेें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की रानीगंज-डुमरिया इकाई के तत्वावधान में मकर संक्रांति उत्सव सह समरसता व आत्मीयता विस्तार कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में जिला संपर्क प्रमुख प्रेमशंकर जी ने मकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement