युवक की मौत पर हंगामा

बोधगया: बोधगया बस पड़ाव के समीप बुधवार की शाम मस्तीपुर के युवक राहुल की मौत के मामले में बोधगया थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक के पिता सत्येंद्र पासवान ने रेस्टोरेंट के संचालक अमर कुमार, नीतीश कुमार, दीपक सिंह व तीरथ सिंह पर राहुल की हत्या करने का आरोप लगाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 9:38 AM

बोधगया: बोधगया बस पड़ाव के समीप बुधवार की शाम मस्तीपुर के युवक राहुल की मौत के मामले में बोधगया थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक के पिता सत्येंद्र पासवान ने रेस्टोरेंट के संचालक अमर कुमार, नीतीश कुमार, दीपक सिंह व तीरथ सिंह पर राहुल की हत्या करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने कहा कि मृतक के पिता ने उक्त चारों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है व अनुसंधान जारी है. इससे पहले राहुल के परिजनों सहित मस्तीपुर के सैकड़ों लोगों ने अपराह्न् ढ़ाई बजे राहुल के शव के साथ थाई मंदिर के समीप बोधगया- दोमुहान रोड को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर हंगामा किया. इस दौरान बोधगया आये देशी- विदेशी तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों के अनियंत्रित हुजूम को शांत कराने में डीएसपी सतीश कुमार व थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने काफी देर तक मशक्कत की. बाद में सदर एसडीओ मकसूद आलम, सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, बीडीओ अंजू कुमारी जाम स्थल पर पहुंचे. इसके बाद मामले को नियंत्रित करते हुए मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिये गये.

साथ ही एससी-एसटी धारा के तहत दर्ज मुकदमे में पांच लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया गया. इसके 75 प्रतिशत जल्द ही उपलब्ध करा दिये जाने का भरोसा एसडीओ ने परिजनों को दिया. आक्रोशित लोगों ने आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने की भी मांग की. शाम को जाम खत्म कर लोगों ने राहुल का अंतिम संस्कार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version