वोल्टास का पांचवां शो रूम गया में

वोल्टास का पांचवां शो रूम गया में स्थानीय स्तर पर मिलेगी सर्विस भी पीरमंसूर रोड में खुला शो रूम फाेटाे-संवाददाता, गयापीरमंसूर राेड स्थित महेश्वर भवन में साेमवार काे टाटा वाेल्टास का सूबे का पांचवा शाे रूम खुला. इससे पहले पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी शाे रूम खुला है. कंपनी के जेनरल मैनेजर (सेल्स) जाेगेश जेटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:16 PM

वोल्टास का पांचवां शो रूम गया में स्थानीय स्तर पर मिलेगी सर्विस भी पीरमंसूर रोड में खुला शो रूम फाेटाे-संवाददाता, गयापीरमंसूर राेड स्थित महेश्वर भवन में साेमवार काे टाटा वाेल्टास का सूबे का पांचवा शाे रूम खुला. इससे पहले पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी शाे रूम खुला है. कंपनी के जेनरल मैनेजर (सेल्स) जाेगेश जेटली ने गया के ग्लाेबल टेल, वाेल्टास का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्हाेंने बताया गया में कंपनी के प्राेडक्ट की बिक्री के साथ-साथ ग्राहकाें काे सर्विस की सुविधा भी स्थानीय स्तर पर दी जायेगी. इसके लिए पितामहेश्वर में डायमंड व सिविल लाइंस के पास गाेल्डेन वाेल्टास सर्विस सेंटर खाेला गया है, जहां इसके उत्पाद में काेई खराबी आने पर तत्काल सेवा प्रदान की जायेगी. टॉल फ्री नंबर पर भी कॉल करने पर ग्राहकाें काे तत्काल सेवा मिल सकेगी. शाे रूम में एसी, डीप फ्रिजर, वाटर डिस्पेंसर, वाटर कूलर व उत्पाद की बिक्री की जायेगी. इस माैके पर शाे रूम के प्राेपराइटर रंजन कुमार ने कंपनी से आये अधिकारियाें का स्वागत किया. इस माैके पर संजय कुमार गुप्ता, बिहार सर्विस हेड राजीव रंजन, मार्केटिंग हेड सुजय मंडल, सेल्स के आेम प्रकाश, रीजनल फाइनांस मैनेजर चंदन स्वर्णकार, ब्रांच मैनेजर उज्ज्वल चक्रवर्ती सहित अन्य माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version