..ताकि कराया जा सके इंटरनेशनल क्रिकेट मैच
..ताकि कराया जा सके इंटरनेशनल क्रिकेट मैच बोधगया में स्टेडियम बनाने की योजनाडीएम को जमीन चिह्नित करने का मंत्री शिवचंद्र राम ने दिया टास्क फोटो:संवाददाता, बोधगयासूबे के कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में कला संस्कृति भवन निर्माण कराने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने […]
..ताकि कराया जा सके इंटरनेशनल क्रिकेट मैच बोधगया में स्टेडियम बनाने की योजनाडीएम को जमीन चिह्नित करने का मंत्री शिवचंद्र राम ने दिया टास्क फोटो:संवाददाता, बोधगयासूबे के कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में कला संस्कृति भवन निर्माण कराने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बोधगया में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण कराने की भी योजना है, ताकि यहां इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट आदि का आयोजन कराया जा सके. इसके लिए उन्होंने डीएम कुमार रवि को बोधगया में जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने को कहा. सोमवार की सुबह स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत के साथ महाबोधि मंदिर में दर्शन-पूजन को आये मंत्री ने मंदिर के स्वागत कक्ष में डीएम के साथ बातचीत के दौरान जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. मंत्री ने कहा कि बोधगया में स्टेडियम व कला संस्कृति भवन का निर्माण हो जाने से यहां देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी. साथ ही, बौद्ध महोत्सव जैसे बड़े आयोजनों को कराने में भी सहूलियत होगी. इस अवसर पर बीटीएमटी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह व विधायक कुमार सर्वजीत ने स्मृति चिह्न भेंट कर मंत्री का स्वागत किया.