वष्णिुपद मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सचिव का निधन

विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सचिव का निधनगया. विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के पूर्व सचिव अधिवक्ता 80 वर्षीय श्रीपतिलाल गुरदा का रविवार की रात निधन हाे गया. साेमवार काे दाेपहर बाद उनका विष्णुपद श्मशान घाट के समीप अग्नि संस्कार किया गया. इस माैके विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधरलाल पाठक, अन्य पदाधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:16 PM

विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सचिव का निधनगया. विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के पूर्व सचिव अधिवक्ता 80 वर्षीय श्रीपतिलाल गुरदा का रविवार की रात निधन हाे गया. साेमवार काे दाेपहर बाद उनका विष्णुपद श्मशान घाट के समीप अग्नि संस्कार किया गया. इस माैके विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधरलाल पाठक, अन्य पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा पंडा समाज के लाेग माैजूद थे. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रामलाल गुरदा ने दी. पंडाजी प्रमाेद मेहरवार ने बताया कि संवास सदन समिति कार्यालय के पीछे उनका मकान है. वह लकवाग्रस्त हाे गये थे. उनके तीन बेटे हैं.

Next Article

Exit mobile version