जेपीएन अस्पताल के कर्मचारी आंदोलन के मूड में

जेपीएन अस्पताल के कर्मचारी आंदोलन के मूड में27 से चरणबद्ध काम रोकने की चेतावनीमहिनों से नहीं हो पा रहा वेतन भुगतानगया. बकाया वेतन भुगतान कराने के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल के कर्मचारी आंदोलन के मूड में हैं. इस बाबत सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक को ज्ञापन देकर 27 जनवरी से चरणबद्ध काम रोकने की चेतावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:16 PM

जेपीएन अस्पताल के कर्मचारी आंदोलन के मूड में27 से चरणबद्ध काम रोकने की चेतावनीमहिनों से नहीं हो पा रहा वेतन भुगतानगया. बकाया वेतन भुगतान कराने के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल के कर्मचारी आंदोलन के मूड में हैं. इस बाबत सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक को ज्ञापन देकर 27 जनवरी से चरणबद्ध काम रोकने की चेतावनी दी है.उल्लेखनीय है कि नवपदस्थापित स्टॉफ नर्सों को अब तक वेतन भुगतान शुरू नहीं हो सका है, जबकि मई, 2015 में ही इनकी नियुक्ति हुई है. इसी प्रकार जुलाई, 2015 से कुछ फर्मासिस्ट का वेतन भुगतान लंबित है. अन्य कर्मचारियों को भी पिछले चार माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इससे इन कर्मचारियों को घोर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version