सागर व नेहा देखेंगे कैसा है भारत-पाक बॉर्डर
गया. केंद्रीय गृह व रक्षा मंत्रालय की तरफ से चलाये जा रहे सीमा दर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार से दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है. दोनों बच्चे नेहा श्रीवास्तव व सागर सिन्हा बैरागी स्थित केंद्रीय विद्यालय-वन के 11वीं के छात्र-छात्राएं हैं. केंद्रीय विद्यालय-वन के प्राचार्य अंजनी कुमार ने बताया कि बिहार के […]
गया. केंद्रीय गृह व रक्षा मंत्रालय की तरफ से चलाये जा रहे सीमा दर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार से दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है. दोनों बच्चे नेहा श्रीवास्तव व सागर सिन्हा बैरागी स्थित केंद्रीय विद्यालय-वन के 11वीं के छात्र-छात्राएं हैं. केंद्रीय विद्यालय-वन के प्राचार्य अंजनी कुमार ने बताया कि बिहार के 45 केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में गया शाखा-वन के नेहा व सागर का चयन सीमा दर्शन के लिए किया गया है.
दोनों विद्यार्थी पूरे बिहार के केंद्रीय विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोनों बच्चे विद्यालय की सहायक शिक्षिका प्रियंका कुमारी के साथ दिल्ली के लिए निकलेंगे.
दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय शाखा-टू को पूरे देश से सीमा दर्शन के लिए आनेवाले बच्चों का सेंटर बनाया गया है. वहां से उक्त मंत्रालयों के अधिकारी के साथ वे प्रस्थान करेंगे. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी का दिन विद्यार्थी बॉर्डर पर ही बितायेंगे.