19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद व अरवल जिलों के पंचायत पदों के आरक्षण का अनुमोदन

औरंगाबाद व अरवल जिलों के पंचायत पदों के आरक्षण का अनुमोदनसंवाददाता,पटना राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को औरंगाबाद व अरवल जिलों के पंचायत चुनाव के सभी पदों के आरक्षण के चक्र पर सहमति प्रदान कर दी. आयोग द्वारा अधिसूचित सूची के आधार पर ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जायेगा. पदों में आरक्षण का तैयार किया […]

औरंगाबाद व अरवल जिलों के पंचायत पदों के आरक्षण का अनुमोदनसंवाददाता,पटना राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को औरंगाबाद व अरवल जिलों के पंचायत चुनाव के सभी पदों के आरक्षण के चक्र पर सहमति प्रदान कर दी. आयोग द्वारा अधिसूचित सूची के आधार पर ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जायेगा. पदों में आरक्षण का तैयार किया गया नया फाॅर्मूला 2021 तक लागू रहेगा. आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत के छह पदों के लिए आरक्षण का निर्धारण किया है. इसमें वार्ड सदस्य, कचहरी पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला पर्षद सदस्य के पद शामिल हैं. पदों के आरक्षण के क्रम में बदलाव किया गया है, जिसका आधार 2011 की जनसंख्या है. पदों में जिन वर्गों के लिए आरक्षण किया गया है, उनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और महिला शामिल हैं. आरक्षण की सीमा 50 फीसदी रखी गयी है. औरंगाबाद जिला पर्षद के 28 पदों में 13 महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं, जबकि जिला पर्षद सदस्य के लिए पांच पद पिछड़ा वर्ग और सात पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. जिले के 11 प्रखंडों में पांच पद महिलाओं के लिए, जबकि दो पद पिछड़ा वर्ग और तीन पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किये गये हैं. जिले के मुखिया पदों में बारुण प्रखंड़ में महिलाओं के लिए आठ पद, पिछड़ा वर्ग के लिए तीन और एससी वर्ग को चार पद आरक्षित किया गया है. दाउदनगर प्रखंड में महिलाओं के लिए सात पद, पिछड़ा के लिए तीन व एससी के लिए चार पद आरक्षित किये गये हैं. इसी तरह औरंगाबाद प्रखंड में मुखिया पद में छह महिला, तीन बीसी व तीन एससी के लिए, मदनपुर प्रखंड में महिलाओं के लिए नौ, बीसी के लिए तीन व एससी के लिए छह पद, ओबरा प्रखंड में महिलाओं के लिए नौ, बीसी के लिए चार, एससी के लिए पांच, देव प्रखंड में सात पद महिला को, तीन पद बीसी को व पांच पद एससी को, कुटुंबा प्रखंड में महिला को 10, बीसी को चार व एससी को छह पद, नवीनगर में महिला को 12, बीसी को पांच व एससी को छह पद, रफीगंज प्रखंड में महिला को 11, बीसी को चार व एससी को पांच पद, गोह प्रखंड में महिला को 10, बीसी को चार व एससी को चार पद और हसपुरा प्रखंड के मुखिया पदों में महिला को छह पद, बीसी को दो पद और एससी को तीन पद आरक्षित किया गया है. उधर, अरवल जिला पर्षद के कुल नौ पद हैं, जिनमें महिलाओं को चार, बीसी को एक और एससी को दो पद आरक्षित किये गये हैं. इसी तरह से प्रमुख के पांच पदों में एक महिला, एक बीसी और एक पद एससी के लिए आरक्षित किया गया है. इसके अलावा अरवल प्रखंड में मुखिया के पदों में छह महिला, दो बीसी, दो एससी, करपी प्रखंड में महिला के नौ, बीसी के तीन व एससी के चार पद, कुर्था प्रखंड में महिला को पांच, बीसी को दो और एससी को दो पद,कलेर प्रखंड के मुखिया पदों में महिला छह, बीसी के तीन व एससी के तीन पद और सोनभद्रवंशी सूर्यपुर प्रखंड में मुखिया पदों में तीन महिला, एक बीसी और दो पद एससी के लिए आरक्षित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें