मंगलवार शाम पांच बजे तक 5.7 मिमी बारिश

मंगलवार शाम पांच बजे तक 5.7 मिमी बारिशफाेटाे-आसमान से बादल के हटने के बाद ठंड व कनकनी आैर बढ़ेगीअगले दाे दिनाें तक एेसा ही मौसम रहने की संभावना : विभाग मुख्य संवाददाता, गया साेमवार की शाम में बूंदाबांदी व रात में झमाझम बारिश के बाद मंगलवार काे दिन भर रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 5:00 AM

मंगलवार शाम पांच बजे तक 5.7 मिमी बारिशफाेटाे-आसमान से बादल के हटने के बाद ठंड व कनकनी आैर बढ़ेगीअगले दाे दिनाें तक एेसा ही मौसम रहने की संभावना : विभाग मुख्य संवाददाता, गया साेमवार की शाम में बूंदाबांदी व रात में झमाझम बारिश के बाद मंगलवार काे दिन भर रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद ठंड अचानक बढ़ गयी है. हालांकि, हवा सर्द नहीं बहने के कारण लोगों को थाेड़ी राहत है. आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान नहीं गिरा है. माैसम विभाग ने साेमवार की शाम से लेकर मंगलवार की शाम तक 5.7 मिलीमीटर बारिश रेकार्ड किया है. मंगलवार काे न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 87 प्रतिशत, जबकि शाम में 93 प्रतिशत रही. बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है. पहले से अधिक कनकनी महसूस की जा रही है. हालांकि, बारिश से गेहूं, मंसूर व चने की फसल काे फायदा पहुंचा है, लेकिन सरसाें व राई व शहजन (मुनगा) काे काफी नुकसान होगा. शहर की सड़काें पर पानी से कीचड़ फैल गया है. कीचड़ से चलना मुश्किल हाे रहा है. माैसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक, इस तरह का माैसम अगले दाे दिनाें तक रहने की संभावना है. आसमान से बादल के हटने के बाद ठंड व कनकनी आैर बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version