आर्मी ट्रेनिंग कमान का मना प्रतिष्ठापन समाराेहफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाआर्मी ट्रेनिंग कमान का मंगलवार काे अफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में प्रतिष्ठापन समाराेह मनाया गया. इस दिन सैन्य शक्ति के साथ आयाेजित समाराेह में प्रशिक्षण के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सम्मान आर्मी ट्रेनिंग कमान के जेनरल आॅफिसर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हरीज (सेना मेडल व अतिविशिष्ट सेवा मेडल) काे दिया गया था. इस वर्ष का प्रतिष्ठित ‘जेनरल अॉफिसर्स कमांडिंग इन चीफ (आर्टरेक) संस्थान/रेजिमेंट साइटेशन’ के जूनियर लीडर विंग बेलगांव, नन कमीशन अफसर अकादमी बिन्नागुरी, 11 फिल्ड रेजिमेंट (जाेजिला) व 129 एयर डिफेंस रेजिमेंट हैं. उपराेक्त सभी विजेता अपने प्रशिक्षण में उल्लेखनीय याेगदान के लिए सराहे गये हैं. इनके याेगदान के फलस्वरूप भारतीय सेना मजबूती के साथ 21वीं सदी में उभर कर सामने आयी है. इस प्रतिष्ठित सम्मान काे विजयी प्रशिक्षण अकादमी व रेजिमेंट के कमान अधिकारी व सूबेदार मेजराें ने प्राप्त किया.
आर्मी ट्रेनिंग कमान का मना प्रतष्ठिापन समारोह
आर्मी ट्रेनिंग कमान का मना प्रतिष्ठापन समाराेहफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाआर्मी ट्रेनिंग कमान का मंगलवार काे अफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में प्रतिष्ठापन समाराेह मनाया गया. इस दिन सैन्य शक्ति के साथ आयाेजित समाराेह में प्रशिक्षण के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सम्मान आर्मी ट्रेनिंग कमान के जेनरल आॅफिसर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हरीज (सेना मेडल व अतिविशिष्ट सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement