क्रिकेट में टीम सी पहुंची फाइनल में
क्रिकेट में टीम सी पहुंची फाइनल में सीयूएसबी के पटना कैंपस में चल रहा वार्षिक खेलकूद शतरंज, कैरम व टेबल टेनिस के मुकाबले आज से मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पटना कैंपस में आयोजित वार्षिक खेलकूद में मंगलवार को क्रिकेट मैच का आयाेजन एसटीएफ मैदान में किया गया. इस मैच में टीम-बी […]
क्रिकेट में टीम सी पहुंची फाइनल में सीयूएसबी के पटना कैंपस में चल रहा वार्षिक खेलकूद शतरंज, कैरम व टेबल टेनिस के मुकाबले आज से मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पटना कैंपस में आयोजित वार्षिक खेलकूद में मंगलवार को क्रिकेट मैच का आयाेजन एसटीएफ मैदान में किया गया. इस मैच में टीम-बी (सेंटर फॉर बायाेलॉजिकल साइंसेज) व टीम-सी (मीडिया स्टडीज व मनाेविज्ञान) आमने-सामने थी.सीयूएसबी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम-बी निर्धारित 12 आेवरों में सिर्फ 44 रन बनाये. काेई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. दिलचस्प बात यह रही कि अतिरिक्त रनाें की संख्या 10 थी. टीम-सी के राहुल कुमार व प्रभात ने तीन-तीन विकेट झटके. ब्रजेश कुमार काे दाे व राजा राेशन काे एक विकेट मिला. 45 रनाें के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम-सी कभी दबाव में नहीं दिखी. राजा कुमार 20 रन व राहुल कुमार 12 रन की बदौलत 10वें आेवर में चार विकेट के नुकसान पर जरूरी बना कर मैच जीत लिया. टीम-बी के रामानंद कुमार ने तीन व विवेक कुमार ने एक विकेट चटकाये. पीआरओ ने बताया कि लगातार दाे मैच में हारने के बाद टीम-बी फाइनल के दाैड़ से बाहर हाे गयी. आगामी 20 जनवरी काे टीम-ए व टीम-सी के बीच मैच होगा, जाे महज आैपचारिकता है. क्याेंकि, दाेनाें टीमें एक-एक जीत दर्ज कर 22 जनवरी काे होनेवाले फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर चुकी हैं. क्रिकेट मैच का छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियाें व कर्मचारियाें ने भरपूर मजा लिया. इधर, सीयूएसबी के खेलकूद गतिविधि समिति के समन्वयक डॉ राजेश कुमार रंजन ने बताया कि बुधवार से शतरंज, कैरम व टेबल टेनिस के मुकाबले शुरू होंगे.