सीडीपीओ पर लगे आरोपों की
सीडीपीओ पर लगे आरोपों की कोंच. पिछले दिनों से सीडीपीओ ऑफिस के समक्ष सुपरवाइजरों व अन्य कर्मचारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जाने के मामले व सीडीपीओ पर लगाये आरोपों की बीडीओ विनोद कुमार ने जांच की. बीडीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया सुपरवाइजरों व कर्मचारियों द्वारा सीडीपीओ पर लगाये गये आरोप सत्य दिखते हैं. इसकी रिपोर्ट डीएम […]
सीडीपीओ पर लगे आरोपों की कोंच. पिछले दिनों से सीडीपीओ ऑफिस के समक्ष सुपरवाइजरों व अन्य कर्मचारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जाने के मामले व सीडीपीओ पर लगाये आरोपों की बीडीओ विनोद कुमार ने जांच की. बीडीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया सुपरवाइजरों व कर्मचारियों द्वारा सीडीपीओ पर लगाये गये आरोप सत्य दिखते हैं. इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी.शिविर में आये दाखिल खारिज के छह आवेदनकोंच. काबर, मझियावां व चबुरा पंचायतों के लिए राजस्व शिविर मंगलवार को मंझियावां गांव में लगाया गया. सीआइ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि शिविर में पांच हजार रुपये का राजस्व वसूली की गयी. इसके अलावा दाखिल-खारिज का छह आवेदन जमा लिये गये.अग्निपीड़ित परिवार को मिली सरकारी मददकोंच. परसावां पंचायत के जंगलीबिगहा गांव के अग्निपीड़ित परिवार को सीओ व सीआइ ने सरकारी सहायता के रूप में 1500 रुपये, 50-50 किलो गेहूं व चावल प्रदान किये.