छेड़खानी के विरोध में शहमीर तक्या में मारपीट

छेड़खानी के विरोध में शहमीर तक्या में मारपीट वरीय संवाददाता, गयामहिलाओं पर गलत नजर रखना व फब्तियां कसना शहमीर तक्या-दुर्गास्थान के पास एक लॉज में रहनेवाले युवकों को महंगा पड़ गया. मंगलवार को कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो मुहल्ले के लोगों ने लॉज के युवकों का जम कर क्लास लिया. खुद लगाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 5:03 AM

छेड़खानी के विरोध में शहमीर तक्या में मारपीट वरीय संवाददाता, गयामहिलाओं पर गलत नजर रखना व फब्तियां कसना शहमीर तक्या-दुर्गास्थान के पास एक लॉज में रहनेवाले युवकों को महंगा पड़ गया. मंगलवार को कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो मुहल्ले के लोगों ने लॉज के युवकों का जम कर क्लास लिया. खुद लगाये गये आरोप से इनकार करते हुए युवक भी ने मुहल्ले के लोगों से भिड़ गये. मुहल्ले के लोगों व युवकों में जम कर मारपीट हुई. इससे कुछ युवकों को चोट भी लगी. सूचना पर पुलिसबल के साथ पहुंचे रामपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version