शिक्षकों ने आयुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
गया : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसमें मगध प्रमंडल के सभी जिले के नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया. धरनार्थी शिक्षक सेवा शर्त में सुधार व पूर्ण वेतनमान लागू करने की मांग कर रहे थे. संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद की […]
गया : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसमें मगध प्रमंडल के सभी जिले के नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया. धरनार्थी शिक्षक सेवा शर्त में सुधार व पूर्ण वेतनमान लागू करने की मांग कर रहे थे.
संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित धरना को प्रदेश सचिव धनंजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ने का काम करते हैं. लेकिन, राज्य सरकार शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया अपना रखा है. इससे शिक्षक दलदल में फंसते जा रहे हैं. जिला प्रवक्ता उपेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान तक नहीं किया जाता है.
इसका सीधा असर शिक्षा पर पड़ता है. उपाध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि सेवा शर्त में सुधार कर पेंशन, ग्रुप जीवन बीमा व भविष्य निधि आदि की सुविधा नहीं दी जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना को औरंगाबाद जिलाध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव विनय कुमार, जहानाबाद जिलाध्यक्ष शंभु कुमार, सचिव ब्रजेश कुमार, नवादा जिलाध्यक्ष रामजी यादव, अरवल जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार निराला, शशि रंजन, कमलेश यादव व रंजीत यादव आदि ने संबोधित किया. इससे पहले डॉ मधु के नेतृत्व में गांधी मंडप से प्रदर्शन निकाला गया, जिसमें गया के अलावा नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद व अरवल जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया.