सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल
मानपुर: गया-नवादा रोड पर रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो तीन युवक घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), मानपुर में इलाज कराने के बाद मगध मेंडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया गया. पहली घटना गया-नवादा रोड पर मेहता […]
मानपुर: गया-नवादा रोड पर रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो तीन युवक घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), मानपुर में इलाज कराने के बाद मगध मेंडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया गया.
पहली घटना गया-नवादा रोड पर मेहता पेट्रोल पंप के पास हुई. नवादा की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में टक्कर मार दिया. इसमें गौतम कुमार व ननकू चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को मानपुर पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने गौतम कुमार को मृत घोषित कर दिया और ननकू चौहान को इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. मृत गौतम अतरी थाना क्षेत्र के करियाद बेलदारटोला निवासी सूरज प्रासद का बेटा था, जबकि घायल ननकू चौहान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के केश्वर चौहान का पुत्र है. सूचना पर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया. शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया.
दुसरी घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास गौरक्षणी मोड़ के पास रविवार की सुबह वजीरगंज जा रहे बाइक सवार दो युवक ट्रक से टकरा गये. इसमें टिकारी थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी सत्येंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट लगी. दोनाें घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वजीरगंज में पदस्थापित हैं. सूत्र के अनुसार घायल सत्येंद्र प्रसाद को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया.