21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में नौ बजे लहरायेगा तिरंगा

गया : शहर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. स्कूलों में बच्चे गीत-संगीत के अभ्यास में जुट गये हैं. इधर, रविवार की सुबह डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मल्लिक ने गांधी मैदान स्टेडियम में परेड रिहर्सल का जायजा लिया. अधिकारियों ने परेड के दौरान शामिल पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को बेहतर […]

गया : शहर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. स्कूलों में बच्चे गीत-संगीत के अभ्यास में जुट गये हैं. इधर, रविवार की सुबह डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मल्लिक ने गांधी मैदान स्टेडियम में परेड रिहर्सल का जायजा लिया. अधिकारियों ने परेड के दौरान शामिल पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को बेहतर तैयारी करने कहा.
गणतंत्र दिवस की शाम हसरत माेहानी अॉडिटाेरियम में हाेनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति काे लेकर महिला समाख्या, कस्तूरबा बालिका विद्यालय व अन्य स्कूलाें में छात्र-छात्राआें द्वारा तैयारी की जा रही है. 26 जनवरी को गांधी मैदान स्टेडियम में सुबह 9 बजे, गांधी मंडप में 10 बजे, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में 10:20 बजे, समहारणालय में 10:30 बजे, शहीद स्मारक कोतवाली 10:35 बजे, गांधी स्मारक में 10:40 बजे, राजेंद्र स्मारक में 10:45 बजे, एसएसपी कार्यालय 10:50 बजे, जिला पर्षद में 10:55, सदर अनुमंडल कार्यालय में 11 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 11:10 बजे, नगर निगम में 11:15 बजे, संवास सदन समिति में 11:30 बजे, पुलिस केंद्र 11:45 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके बाद दोपहर दो बजे से गांधी मैदान स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जायेगा. शाम 6 बजे से हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
टिल्हा धर्मशाला में झंडोत्तोलन का निर्णय
गया. शहर के बेलदारीटोला स्थित कार्यालय में रजक उत्थान समिति ने रविवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता राजू कुमार रजक ने की. बैठक यह निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस पर टिल्हा धर्मशाला में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसमें अधिक से अधिक संख्या में समिति से जुड़े सदस्यों को भाग लेने की अपील की गयी. इस मौके पर सुदामा रजक, बलिराम रजक, राजेश रजक, जवाहरलाल रजक, मुरारी रजक व श्रवण रजक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें