गया : पीएचइडी दंडीबाग में अब तक बोरिंग नहीं करा सका है, जबकि यह काम 15 जनवरी तक कर लिया जाना था. शहर में इस साल पानी के लिए होनेवाली परेशानियों को देखते हुए डीएम ने बोरिंग करा लेने का आदेश दिया था. दिसंबर में डीएम ने नगर निगम व पीएचइडी के साथ संयुक्त बैठक के दौरान यह आदेश दिया था. मौजूदा समय में यह मामला कागजों में ही फंसा है. पीएचइडी अब भी अप्रूवल की ही बात कर रहा है. किर्लोस्कर प्रोजेक्ट के फेल होने की आशंका के बीच ही तीन नये वैकल्पिक बोरिंग का निर्णय हुआ था. पिछले साल बारिश नहीं होने की वजह से इस साल गरमियों में पानी की दिक्कत हो सकती है.
मोटर के लिए हुआ रेट टेंडर: इधर नगर निगम ने कुछ स्टैंडबाइ मोटर की खरीद के लिए रेट टेंडर किया है. कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक 75 एचपी के चार, 50 एचपी के दो, 20 एचपी के चार व 10 एचपी के दो मोटर खरीदे जाने है. इसी के लिए रेट टेंडर किया गया है. शहर में अन्य जगहों पर नगर निगम को भी बोरिंग करना है, लेकिन इसमें अभी तक कुछ नहीं हो सका है. अधिकारी अब भी जल्द बोरिंग करा लेने की ही बात कर रहे हैं.
जल्द होगा टेंडर
कुछ मोटर खरीदे जाने हैं. उनका रेट टेंडर कर दिया गया है. इसके बाद ही खरीद होगी. पांच बोरिंग भी होने है, उसके लिए भी जल्द टेंडर कर दिया जायेगा. राकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता , जल पर्षद