गया बौद्ध मठ में लाखों की चोरी, भिक्षुओं में दहशत

गया / पटना : बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थल गया के बौद्ध मठ से लाखों की संपति चोरी की खबर आ रही है. इस चोरी में चोरों ने लाखों की संपति उड़ाई है. जानकारी के मुताबिक बोधगया के सबसे बड़ी 80 फीट वाली ऊंची बुद्ध मूर्ति स्थित कटोरवा रोड पर निर्मित विहार बौद्ध मठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 1:52 PM

गया / पटना : बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थल गया के बौद्ध मठ से लाखों की संपति चोरी की खबर आ रही है. इस चोरी में चोरों ने लाखों की संपति उड़ाई है. जानकारी के मुताबिक बोधगया के सबसे बड़ी 80 फीट वाली ऊंची बुद्ध मूर्ति स्थित कटोरवा रोड पर निर्मित विहार बौद्ध मठ में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार चोर दीवार फांद कर अंदर घूसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरों ने मठ में प्रवेश से पहले दीवारों की तारों को भी काट दिया जबकि गेट का ताला काटने के बाद उन्होंने बौद्ध भिक्षु के कमरे में चोरी को अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों की माने तो चोरों ने कमरे से 60 हजार इंडियन करेंसी और 10 हजार थाई करेंसी के साथ लैपटॉप और मोबाइल उड़ा लिया है. चोरी की भनक मिलते ही भिक्षुओं द्वारा हो-हल्ला किया गया. बाद में भिक्षुओं ने इस मामले को बोधगया थाने में दर्ज कराया है. स्थानीय थानेदार के मुताबिक चोरी के समान की खोजबीन के लिये पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है साथ ही विशेष टीम का गठन भी किया है. इस घटना के बाद भिक्षु काफी सहमें हुए हैं और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से काफी डर सता रहा है. हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version