बिहार : RJD विधायक के पुत्र ने डॉक्टर को कुरसी से मारा

गया : जदयू विधायक सरफराज के बाद अब गया के अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के पुत्र रंजीत यादव पर बुधवार को नीमचक बथानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पदस्थापित डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट का आरोप लगा है. डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह अस्पताल में रात की ड्यूटी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 10:33 AM

गया : जदयू विधायक सरफराज के बाद अब गया के अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के पुत्र रंजीत यादव पर बुधवार को नीमचक बथानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पदस्थापित डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट का आरोप लगा है. डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह अस्पताल में रात की ड्यूटी पर थे. बुधवार की रात आठ बजे के करीब विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत कुमार यादव समेत उसके पांच अन्य साथी नशे में धुत होकर आये और उनसे प्रभारी के बारे में पूछताछ की.

इस पर उन्होंने बताया कि वह छुट्टी पर हैं. लिहाजा उसने ऑन डयूटी डॉक्टर से रजिस्टर की मांग की. डॉक्टर सत्येंद्र ने रजिस्टर देने से इनकार कर दिया तो रंजीत ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक रंजीत पहले से ही कुख्यात रहा है. 2013 में जदयू नेता सुमरित यादव की हत्या मामले में भी आरोपित है और फरार चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version