बिहार : RJD MLA के बेटे ने किया सरेंडर
गया : बिहार के गया जिले के बथानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में बुधवार की रात चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा पर जानलेवा करने के आरोपी अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत यादव ने आज सिविल कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया. डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमला […]
गया : बिहार के गया जिले के बथानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में बुधवार की रात चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा पर जानलेवा करने के आरोपी अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत यादव ने आज सिविल कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया.
डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमला करने के मामले में गुरुवार को रंजीत यादव व माधोबिगहा के (विधायक का करीबी) रामबली यादव सहित सात लोगों के विरुद्ध बथानी थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी. डॉ सिन्हा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में धारा 307, 353, 147, 148 व 149 लगायी गयी है. रामबली यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर, घायल डॉ सिन्हा को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है. घटना के बाद से ही रंजीत यादव को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
विधायक कुंती देवी ने डॉ सिन्हा पर जानलेवा हमला करने, अस्पताल में तोड़फोड़ कर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मामले पर कहा था कि अगर मेरा बेटा रंजीत यादव दोषी है, तो कानून के तहत कार्रवाई होगी. हमारा परिवार कानून का सम्मान करता है. हमले के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने गुरुवार को अोपीडी सेवा पूरी तरह से ठप कर दी थी.