नगर निगम : इस बार 250 करोड़ का बजट!
पिछले साल पेश हुआ था 157 करोड़ का प्रोजेक्ट ‘नो प्रोफिट, नो लॉस’ के सिद्धांत पर होगा बजट गया : नगर निगम वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 250 करोड़ का बजट तैयार कर रहा है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक, बजट की तैयारी अंतिम चरण में है, जल्द ही स्टैंडिंग कमेटी […]
पिछले साल पेश हुआ था 157 करोड़ का प्रोजेक्ट
‘नो प्रोफिट, नो लॉस’ के सिद्धांत पर होगा बजट
गया : नगर निगम वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 250 करोड़ का बजट तैयार कर रहा है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक, बजट की तैयारी अंतिम चरण में है, जल्द ही स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष बजट पेश किया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देशों के बाद नगर निगम ‘नो प्रोफिट, नो लॉस’ के सिद्धांत पर बजट तैयार कर रहा है. पिछले साल के बजट की तुलना में इस बार बजट में लगभग 100 करोड़ की वृद्धि होगी.
पहली बार पास हुआ था लाभ का बजट
वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगर निगम ने 157 करोड़ का बजट पेश किया था. पिछले कई वर्षों से घाटे में चल रहे निगम में पहली बार लाभ का बजट पेश हुआ. इस वर्ष के लिए कुल 3,12,050 रुपये लाभ का बजट था. दिसंबर तक निगम ने अपने प्रस्तावित बजट में 79 करोड़ 18 लाख 80 हजार 371 रुपये प्राप्त कर लिया है.