फिर सड़क पर उतरे कपड़ा व्यवसायी, बंद रखीं दुकानें
गया : बिहार सरकार द्वारा कपड़ा पर टैक्स वृद्धि किये जाने के विराेध में शहर व मानपुर समेत ग्रामीण क्षेत्राें के वस्त्र विक्रेता शनिवार काे फिर सड़क पर उतर आये. समर्थन में सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स के अधिकारी भी आये. टेक्सटाइल चैंबर अॉफ कॉमर्स, पटना के आह्वान पर शुक्रवार से तीन दिनों के लिए […]
गया : बिहार सरकार द्वारा कपड़ा पर टैक्स वृद्धि किये जाने के विराेध में शहर व मानपुर समेत ग्रामीण क्षेत्राें के वस्त्र विक्रेता शनिवार काे फिर सड़क पर उतर आये. समर्थन में सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स के अधिकारी भी आये.
टेक्सटाइल चैंबर अॉफ कॉमर्स, पटना के आह्वान पर शुक्रवार से तीन दिनों के लिए कपड़ा दुकानों की बंदी का निर्णय लिया गया था. शनिवार काे सुबह साढ़े 10 बजे मारवाड़ी पंचायती पुस्तकालय में टेक्सटाइल चैंबर अॉफ कॉमर्स व चैंबर के अधिकारियाें की बैठक में एकजुटता बनाये रखने का संकल्प लिया गया.
बैठक में यह भी बताया गया कि जब तक सरकार कपड़े पर से टैक्स वृद्धि वापस नहीं लेती है, तब तक आंदाेलन जारी रहेगा. इस पर सभी ने सहमति जतायी. बैठक में गया शहर के थाेक, खुदरा, रेडिमेड के अलावा मानपुर, बेलागंज समेत अन्य जगहाें के भी कपड़ा व्यवसायी आये थे. रविवार काे भी दुकानें बंद रखी जायेंगी.बैठक के बाद सभी सड़काें पर उतरे आैर सरकार की नीति के विराेध में नारेबाजी करने लगे.
टैक्स वृद्धि वापस लेने के नारे लगाये गये. बैठक व प्रदर्शन का नेतृत्व टैक्सटाइल चैंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकैलाश डालमिया व चैंबर के महासचिव गाेवर्द्धन प्रसाद बरनवाल ने किया. इस माैके पर टेक्सटाइल चैंबर के उपाध्यक्ष डीके जैन, सचिव मनीष भदानी, संयुक्त सचिव संदीप केडिया, काेषाध्यक्ष प्रवीण माेर, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया, डॉ काैशलेंद्र प्रताप, आलाेक नंदन, वीपेंद्र अग्रवाल व अन्य शामिल थे.