थानों की तरह टीओपी को भी करें दुरुस्त : प्रेम

गया : पार्कों, तालाबों व घाटों के ईद-गिर्द 24 घंटे चक्कर काटनेवाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने पब्लिक की निगरानी समिति बनाने का सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह को निर्देश दिया है. साथ ही, शहर में स्थित टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) को दुरुस्त करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 7:50 AM
गया : पार्कों, तालाबों व घाटों के ईद-गिर्द 24 घंटे चक्कर काटनेवाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने पब्लिक की निगरानी समिति बनाने का सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह को निर्देश दिया है. साथ ही, शहर में स्थित टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष सर्किट हाउस में शहरी थानों के इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर रहे थे. डॉ कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि लाखों रुपये की लागत से शहर में स्थित पार्कों, तालाबों व फल्गु नदी किनारे प्रमुख घाटों का जीर्णोद्धार किया गया है.
लेकिन, वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. वहां से सरकारी सपंत्ति की चोरी हो रही है. उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्कों, तालाबों व फल्गु नदी किनारे प्रमुख घाटों का जीर्णोद्धार करने के पीछ उद्देश्य था कि लोग सुबह-शाम वहां टहल सकें. साथ ही, छोटे-छोटे बच्चे मनोरंजन कर सकें. लेकिन, असामाजिक तत्वों के जमावड़े के कारण लोग उधर नहीं जाते हैं. अगर, ऐसी ही स्थिति बनी रही, तो पार्कों, तालाबों व फल्गु नदी किनारे प्रमुख घाटों पर गुंडों व मवालियों का कब्जा हो जायेगा. नेता प्रतिपक्ष ने गया कोर्ट में पूर्वी छोर पर स्थित दिग्घी तालाब, ब्राह्मणी घाट, पितामहेश्वर घाट, बिंदेश्वरी घाट, सीढ़िया घाट व अन्य स्थानों का उदाहरण गिनाते हुए कहा कि इन स्थानों पर कभी भी जायें, वहां 20-25 युवक जुआ खेलते मिल जायेंगे. ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित थाने की पुलिस स्थानीय लोगों से संपर्क कर निगरानी समिति बनाये और पार्कों, तालाबों व फल्गु नदी किनारे प्रमुख घाटों पर सुरक्षा बढ़ायी जाये.
कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों पर गश्ती बढ़ायें : नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहरी इलाके में महिलाओं से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों के आसपास पुलिस गश्ती बढ़ायें. आये दिन इन स्थानों पर छेड़खानी का मामला प्रकाश में आता रहता है. शहर में स्थित गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, रामरूचि कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, हरिदास सेमिनरी, मारवाड़ी उच्च विद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर सुरक्षा के प्रबंध करें. साथ ही गांधी मैदान में आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठायें.
उन्होंने कहा कि गांधी मैदान की सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट व सशस्त्र पुलिस बलों की पोस्टिंग के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निबटारे के लिए पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित करने का भी निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. इस बैठक में कोतवाली इंस्पेक्टर निहारभूषण, विष्णुपद इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, डेल्हा इंस्पेक्टर चेतनानंद झा, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार व रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version