नक्सली बंद को लेकर हाइअलर्ट
गया : सोमवार को नक्सली बंद के आह्वान को देख कर जिले में हाइ एलर्ट घोषित किया गया है. सभी थानों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. रविवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, एएसपी (ऑपरेशन) शंभु प्रसाद ने विचार-विमर्श किया. इधर, रविवार को पुलिस अधिकारियों […]
गया : सोमवार को नक्सली बंद के आह्वान को देख कर जिले में हाइ एलर्ट घोषित किया गया है. सभी थानों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. रविवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, एएसपी (ऑपरेशन) शंभु प्रसाद ने विचार-विमर्श किया.
इधर, रविवार को पुलिस अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली है कि डुमरिया थाने के हुरमेठ सहित आसपास के इलाकों में नक्सलियों की टीम देखी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा के जवानों ने कांबिंग ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने रविवार की रात से ही गया-मुगलसराय रेलखंड, गया-धनबाद रेलखंड व गया-पटना रेलवे लाइन के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गयी.
नक्सली बंद को देखते हुए गया जंकशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. जीआरपी व आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार,जीआरपी व आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म व ट्रेनों की तलाशी ली. जंकशन परिसर, प्लेटफॉर्मो व बुकिंग काउंटर में जवानों को तैनात कर दिया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था में रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, दारोगा अरविंद कुमार मिश्र, एके चंदा समेत अन्य जवान तथा आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीएस दूबे, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, आरपीएफ के टॉस फोर्स एमएस खान, जितेंद्र कुमार, पुलिस पुरुषोत्तम कुमार समेत अन्य जवान लगे हुए हैं.