नेशनल ओलिंपियाड में प्रियांशु को रजत
मानपुर : माउंट लिटरा जी हाइस्कूल के परिसर में मंगलवार को नेशनल ओलंपियाड खेल प्रतियोगिता में रजत (सिल्वर) पदक जितने वाले छात्र प्रियांशु कुमार को स्कूल परिवार की ओर मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रियांशु ने राज्य का नाम रोशन किया. स्कूल के प्राचार्य किरण सिंह ने बताया कि प्रियांशु वजीरगंज बाजार के एक छोटे […]
मानपुर : माउंट लिटरा जी हाइस्कूल के परिसर में मंगलवार को नेशनल ओलंपियाड खेल प्रतियोगिता में रजत (सिल्वर) पदक जितने वाले छात्र प्रियांशु कुमार को स्कूल परिवार की ओर मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रियांशु ने राज्य का नाम रोशन किया. स्कूल के प्राचार्य किरण सिंह ने बताया कि प्रियांशु वजीरगंज बाजार के एक छोटे व्यापारी का बेटा है. उसके पिता शिवशंकर प्रसाद व माता प्रीति गुप्ता अपने पुत्र की सफलता पर काफी खुश हैं.
स्कूल के निदेशक अनूप कुमार प्रियांशु की सफलता पर काफी प्रसन्न हैं. उन्होंने अपनी तरफ से भी खास तोहफा देकर पुरस्कृत किया. गौरतलब है कि माउंट लिटरा जी की ओर से मेरठ (यूपी) में राष्ट्रीय स्तर पर ओलिंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी.
इस खेल प्रतियोगिता में इस्ट जोन (बिहार, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा) में भी प्रियांशु ने सिल्वर (रजत) पदक जीत कर शतरंज प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया था. माउंट लिटरा जी, मानपुर में प्रियांशु कक्षा आठ का छात्र है. वह अपने प्रतिद्वंद्वी माउंट लिटरा जी हाई स्कूल, झांसी को हरा कर शील्ड पर अपना कब्जा जमाया. प्रियांशु शतरंज में राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करना चाहता है. वह अपने पिता शिवशंकर प्रसाद को अपनी प्ररेणा व आदर्श मानता है. अपने दो भाई व एक बहन में प्रियांशु सबसे बड़ा है. स्कूल की तरफ से गया जंकशन पर उसका स्वागत किया गया.