अब आसान नहीं होगा कॉलेज खोलना
गया: मगध विश्वविद्यालय की देख रेख में कॉलेज खोलना अब आसान नहीं होगा. इसके लिए अब कई मापदंडों पर खरा उतरना होगा. महाविद्यालय के निरीक्षक (कला व वाणिज्य) डॉ जयराम प्रसाद ने बताया कि वैलिडिटी कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी द्वारा कॉलेजों के पास कितनी जमीन है, कितने कमरे हैं, कितने शिक्षक व […]
गया: मगध विश्वविद्यालय की देख रेख में कॉलेज खोलना अब आसान नहीं होगा. इसके लिए अब कई मापदंडों पर खरा उतरना होगा. महाविद्यालय के निरीक्षक (कला व वाणिज्य) डॉ जयराम प्रसाद ने बताया कि वैलिडिटी कमेटी का गठन किया गया है.
कमेटी द्वारा कॉलेजों के पास कितनी जमीन है, कितने कमरे हैं, कितने शिक्षक व कर्मचारी हैं, की वैधता की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने के बाद ही कॉलेज में नामांकन व परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इससे पहले कॉलेज का बोर्ड टांग कर विवि में कॉलेज खोलने के लिए फॉर्म जमा कर, उसके बदले में निर्धारित राशि जमा कर देने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती थी. कमेटी के इंचार्ज सोशल साइंस व एजुकेशन के संकायाध्यक्ष डॉ मो एचआर खान बनाये गये हैं. इनके अलावा मानविकी के संकायाध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष के डॉ नंदजी कुमार व वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ एसएस गुप्ता कमेटी के सदस्य हैं.