छोटकी डेल्हा से खून लगी जींस बरामद

गया: मानपुर के पटवाटोली में विगत बुधवार को गार्ड की हत्या कर 11 लाख रुपये लुटने के मामले में पुलिस ने छोटकी डेल्हा से कारू सिंह के घर से खून लगा जींस (पैंट) बरामद किया है. इस घटना में कारू सिंह नाम के एक व्यक्ति का भी नाम आ रहा था. पुलिस ने उसके घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 8:31 AM
गया: मानपुर के पटवाटोली में विगत बुधवार को गार्ड की हत्या कर 11 लाख रुपये लुटने के मामले में पुलिस ने छोटकी डेल्हा से कारू सिंह के घर से खून लगा जींस (पैंट) बरामद किया है. इस घटना में कारू सिंह नाम के एक व्यक्ति का भी नाम आ रहा था. पुलिस ने उसके घर सोमवार को छापेमारी की व एक जिंस बरामद किया है, जिसमें खून लगा है. इसकी जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. जिंस पर लगे खून की जांच की जा रही है.

इसमें यह पता लगाया जायेगा कि बुधवार की दोपहर पटवाटोली में एटीएम में रुपये डालने जाते वक्त गार्ड नरेश पांडेय की हत्या के बाद घटना स्थल से एकत्र किये गये खून व कारू सिंह के जिंस पर लगे खून एक ही व्यक्ति का है या नहीं.

इसके बाद पुलिस के पास कारू सिंह के खिलाफ अहम सबूत हाथ लग जायेगा. हालांकि, छापेमारी में कारू सिंह अपने घर पर नहीं मिला. पर, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कारू सिंह के छोटकी डेल्हा स्थित घर से बरामद खून लगे जिंस को एफएसएल की टीम जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version