जिले में पुलिस की पकड़ में आये 73 आरोपित, वसूला गया 1.40 लाख जुर्माना
फरार अपराधियों के विरुद्ध शनिवार की देर रात तक जिले में एसएसपी आशीष भारती की मॉनीटरिंग में चलाये गये अभियान में पुलिस टीम ने 73 आरोपितों को गिरफ्तार किया. वहीं, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में वाहन मालिकों से जुर्माने के रूप में एक लाख 40 हजार रुपये वसूले गये हैं.
गया. फरार अपराधियों के विरुद्ध शनिवार की देर रात तक जिले में एसएसपी आशीष भारती की मॉनीटरिंग में चलाये गये अभियान में पुलिस टीम ने 73 आरोपितों को गिरफ्तार किया. रविवार को एसएसपी ने बताया कि चंदौती थाने की पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के मामले में कटारी मुहल्ले के रहनेवाले अनिल साव व उनके बेटे राजू साव को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध 10 फरवरी को मैरेज हॉल में साफ-सफाई करनेवाले एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, दुष्कर्म करने के मामले में महिला थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाने के सिमरा गांव के रहनेवाले चंद्रदीप यादव को गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध पीड़िता ने 20 दिसंबर 2022 को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसएसपी ने बताया कि हत्या के प्रयास करने के मामले में मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने खुरार गांव के रहनेवाले नारायण यादव को गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध 20 अप्रैल 2019 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, महिला प्रताड़ना के मामले में चंदौती थाने की पुलिस ने कुजापी गांव के रहनेवाले सुनील प्रसाद व उनके बेटे पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध एक मई को चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं, शराब मामले में मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने भुखनबिगहा के रहनेवाले राजू चौधरी को गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में 27 मार्च 2023 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, एसएसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में वाहन मालिकों से जुर्माना के रूप में एक लाख 40 हजार रुपये वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है