गया.
साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मुहल्ले के रहनेवाले सत्येंद्र कुमार को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 73719 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित सत्येंद्र ने रामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए रामपुर थाने की पुलिस ने इस मामले को साइबर थाने में स्थानांतरित कर दिया. इधर, साइबर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शनिवार को पीड़ित सत्येंद्र ने बताया कि स्टेट बैंक कस्टमर केयर का परिचय देते हुए एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया और कई तरह की बातों में उलझा कर इंश्योरेंस के नाम पर उनके बैंक खाते से 13712 रुपये की अवैध निकासी कर ली. वहीं, क्रेडिट कार्ड से पहली बार में 20 हजार रुपये, दूसरी बार में 20 हजार रुपये व तीसरी बार में 20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस दौरान उनके बैंक खाते से कुल 73719 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, पीड़ित सत्येंद्र के आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में साइबर थाना जुट गयी है.