गया: गया-मुगलसराय रेलखंड पर औरंगाबाद जिले के बोघाई-कुसा रेलवे हॉल्ट के पास मंगलवार की सुबह भभुआ-गया-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने रेल लाइन जाम कर दिया. इससे करीब साढ़ तीन घंटे तक अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. इस दौरान इस रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. ट्रेनें लेट होने के कारण गया स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही.
इस संबंध में यातायात इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोघाई-कुसा रेलवे हॉल्ट पर ठहराव की मांग को लेकर लोगों द्वारा रेल ट्रैक जाम किये जाने के कारण गया-डेहरी पैसेंजर व गया-मुगलसराय पैसेंजर का परिचालन बाधित रहा. उन्होंने बताया कि रेल ट्रैक जाम कर रहे लोगों समझा-बुझा कर हटाया गया.
उनकी मांगों को वरीय अधिकारियों के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद अप व डाउन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही शुरू करायी गयी. इधर, रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोघाई-कुसा रेलवे हॉल्ट के पास ट्रैक जाम किये जाने के कारण ट्रेन नंबर 53363 (गया-डेहरी पैसेंजर) को परैया स्टेशन पर नहीं रोका गया. रेलवे की तरफ से बताया गया कि इस ट्रेन के परैया स्टेशन पर नहीं रोकने का कारण यह था कि इससे पीछे से आ रहीं ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा.